*थाना सरिया की कार्यवाही मोटर सायकल चोर गिरफ्तार*

सारंगढ़। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के आदेश निर्देश पर अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय एवं उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय सारंगढ़ अविनाश मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार करने में सरिया पुलिस को सफलता हासिल हुई है । विवरण इस प्रकार है कि – प्रार्थी अविनाश धागड निवासी सरिया ने 19 अगस्त 25 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि – 14 अगस्त 25 को शराब दुकान सरिया के सामने से उसके मोटर सायकल पल्सर क्र CG13 BE 2990 को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है कि प्रार्थी की सूचना पर थाना सरिया में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । इस दौरान 20 अगस्त 25 को भटली चौक सरिया में वाहन चेकिंग करते समय आरोपी सूरत चौहान पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे दौड़ाकर पकड़ा गया । आरोपी के कब्जे से चोरी गया मोटर सायकल पल्सर CG 13 BE 2990 बरामद किया गया । आरोपी से पूछताछ करने पर घटना 14 अगस्त 25 को शराब दुकान सरिया के सामने से मोटरसाइकिल पल्सर क्र CG13 BE 2990 को चोरी करना स्वीकार किया।आरोपी से मोटरसाइकिल को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। इस
कार्यवाही मे थाना प्रभारी प्रमोद यादव,थाना प्रभारी सरिया, सउनि सावित्री कोर्राम, प्र.आर. सत्यम मंडलोई, ,आरक्षक राजेशनारंग,राजकुमार,दिलीप स्नेही,प्यारे लाल का विशेष योगदान रहा ।