
सारंगढ़ । स्थानीय अशोका पब्लिक स्कूल में शैक्षणिक सत्र 25 – 26 के पहले पीरियोडिक टेस्ट के परीक्षा परिणाम के साथ पालक शिक्षक सम्मेलन का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ।कक्षा नर्सरी से लेकर बारहवीं तक सभी कक्षाओं के विद्यार्थी व पालकगण इस पैरेंट्स बैठक में सम्मिलित हुए । पालकों को बच्चों के द्वारा लिखे गए उत्तर पुस्तिका भी दिखाया गया ताकि – बच्चों के छोटी छोटी भूल को भी बारीकी से स्वयं पालकगण भी ध्यान दे सकें । अपने बच्चों के परीक्षा परिणाम के साथ पालकगण काफी उत्साहित नजर आए।विद्यालय परिसर में संचालित आकाश कोचिंग इंस्टीट्यूट के बारे में काफी संख्या में पालकों ने जानकारी लेते हुए बारीकी से आकाश कोचिंग इंस्टिट्यूट के महत्व को जानने का सफल प्रयास किया । काफी संख्या में पालकों की उपस्थिति से आज विद्यालय प्रांगण में हर्ष का माहौल व्याप्त था।