*शिवालय में जलाभिषेक के लिए उमड़े शिवभक्त*
*चंद्रपुर और तारकेश्वर का चढ़ा जल*

सारंगढ़ । सावन के अंतिम सोमवार को सारंगढ़ के प्रसिद्ध शिव मंदिर तालेश्वर महादेव एवं खड़गेश्वर महादेव में शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा । यहां जलाभिषेक के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ था ।सैकड़ो भक्तों ने यहां चंद्रपुर से जल लाकर , वही तालेश्वर महादेव से जल लाकर खड़गेश्वर नाथ में जलार्पित किए । शहर के शिवालयों में जल अर्पित करने के लिए भी लोगों की भारी भीड़ उमड़ी ।बड़ी संख्या में कांवरियों के यहां पहुंचने से नगर का माहौल भक्ति मय बना रहा ।ओम नमः शिवाय, बोल बम के नारों से शहर गूंजायमान होते रहा । कांवड़ियां दल बोल बम नारा के साथ खड़गेश्वर महादेव तालेश्वर महादेव के साथ ही साथ फुलझरिया पारा महादेव पहुंच रहे थे , उनके स्वागत में शहर और आसपास के क्षेत्र में जलपान का इंतजाम शिव भक्तों के द्वारा किया गया । तालेश्वर महादेव में अमित केजरीवाल महाप्रसाद बांट रहे थे , तो वही जैलपारा में कांवरियों को पूड़ी और सब्जी प्रदान किया जा रहा था । खरगेश्वर नाथ में कांवडीयों के लिए नाश्ते और चाय की व्यवस्था अमित तिवारी के द्वारा की गई थी । शिवभक्त कतार बद्ध होकर भगवान खड़केश्वर नाथ , भगवान तालेश्वर महादेव में बोल बम का जय घोष करते हुए पूजा अर्चना जलाभिषेक कियें । जिला के संवेदनशील जिलाधीश कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे सपरिवार तालेश्वर महादेव में पूजा अर्चना करके जिला के सुख समृद्धि के लिए जलाभिषेक किये । पुलिस विभाग द्वारा शांति व सौहार्द बनाए रखने के लिए माकूल व्यवस्था की थी।
