*जिला फेडरेशन करेगी 22 अगस्त को काम बंद कलम बंद आंदोलन*

सारंगढ़। अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन जिला सारंगढ़ के जिला संयोजक फकीरा यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिलाफेडरेशन के नवगठित समस्त जिला पदाधिकारी एवम् ब्लाक पदाधिकारी नई कार्यकारिणी गठित कर सभी का स्वागत कर बधाई दिये । जिला पर्यवेक्षक जिला प्रभारी एवं संरक्षक प्रदेश अध्यक्ष छग क्रांतिकारी शिक्षक संघ लैलून कुमार भारद्वाज को जिला सारंगढ़ का प्रभारी एवं पर्यवेक्षक बनाए जाने पर जिले में समस्त कर्मचारी अधिकारियों में हर्ष के साथ स्वागत कर बधाई दिए। आगे आंदोलन को ऐतिहासिक बनाने की रणनीति बनाई गई 11 मांग पर विस्तार से चर्चा की गई । छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला सारंगढ़ के नवगठित जिला कार्यकारिणी एवं ब्लाक कार्यकारिणी जिला संयोजक फकीरा यादव जिला प्रभारी पर्यवेक्षक जिला संरक्षक लैलून कुमार भारद्वाज जिला उपसंयोजक योगेश चंद्र महा सचिव दीपक तिवारी, सचिव रविशंकर तिवारी , संगठन सचिव बृजभूषण पटेल , प्रमोद महेश, नंदकुमार बंजारे, कोषाध्यक्ष लोकेंद्र नाथ पटेल, कौशल भारद्वाज जगमोहन यादव सहसचिव अनिल चौहान दिनेश अनंत जिला कार्यकारिणी सदस्य जीवन यादव पशुचिकित्सा विभाग फारेस्ट से हीरालाल चौधरी सुरेश टंडन अमित कुर्रे कृषि जिला प्रवक्ता पुरुषोत्तम स्वर्णकार, रवि शंकर तिवारी, महिला प्रकोष्ठ जिला कार्यकारिणी कामिनी डनसेना नैना नवीन निक्कू भारती नेहा राजपूत किरण लकड़ा उषा बंजारे सोनिया सारथी अनसूया मल्होत्रा सोमप्रभा अनंत बरमकेला तहसील संयोजक सुभाष चौहान ब्लॉक संयोजक नंद किशोर पटेल तह. संयोजक बिलाईगढ़ भागवत साहू ब्लॉक संयोजक आरके साहू तहसील संयोजक सारंगढ़ विमल अजगल्ले ब्लॉक संयोजक दीपेश जायसवाल सभी को बधाई दियें एवं 22 अगस्त को काम बंद कलम बंद आंदोलन को ऐतिहासिक एवं सफल बनाने सभी ने संकल्प व्यक्त किया । जिला संयोजक ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित कियें ।