*पीएम आवास योजना में प्रगति लाने सीईओ का निर्देश*

सारंगढ़ । जिला कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के आदेश पर जिपं सीईओ इंद्रजीत बर्मन के निर्देश पर सीईओ राधे श्याम नायक ने अपने कार्यालय में कर्मचारियों की बैठक ली । बैठक में उन्होंने पीएम योजना की समीक्षा करते हुए स्वीकृत एवं प्रगति रत कार्यों की जानकारी ली ।उन्होंने विशेष पिछड़ी जनजाति सदस्यों के लिए योजना अंतर्गत बनाए जा रहे आवास कार्यों में प्रगति लाने की निर्देश दिए । नायक ने कहा कि – आवास की मूल भूत सुविधा से लाभान्वित करने पीएम आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवास कार्यों को प्राथमिकता में लेते हुए 30 सितंबर तक पूर्ण करें साथ ही साथ कार्यों की पूर्णता की निगरानी के लिए निरंतर मॉनिटरिंग भी करें । आवास पूर्णता की ऑन लाइन एंट्री एवं जिओ ट्रैकिंग सुनिश्चित करते हुए अपूर्ण आवासों को पूर्ण करने ग्रामीणों को प्रेरित करने के भी निर्देश दिए । उन्होंने यह भी कहा कि – ग्रापं सचिव , रोजगार सहायक , आवास मित्र एवं सरपंचों से समन्वय कर आने वाली दिक्कतों को दूर कर आवास निर्माण के कार्यों को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए । उक्त बैठक में पीओ युवराज पटेल , पंचायत इंस्पेक्टर रामलाल जायसवाल, सुंदरमणी पटेल, पीएम आवास प्रभारी खूंटे के साथ अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।


