BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

एपीएस में सीनियर विंग खेल महोत्सव शुभारंभ



सारंगढ़ । अशोका पब्लिक स्कूल में सीनियर विंग के बच्चों का वार्षिक खेल का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में संजय भूषण पांडे जिपंअध्यक्ष व विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेश अग्रवाल संरक्षक एपीएस व महेन्द्र अग्रवाल समाजसेवी मंचासीन रहे । छात्रों के द्वारा पूरे शहर में मशाल रैली निकाली गई । अतिथियों के द्वारा मां शारदे के तैलचित्र के समक्ष पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । मंचासीन अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए विद्यालय के छात्राओं ने स्वागत किया, साथ ही अलिशु सिदार के द्वारा मनमोहक स्वागत नृत्य की प्रस्तुति दी गई । मुख्य अतिथि के द्वारा ध्वजारोहण किया गया । विद्यालयीन छात्रों के द्वारा आकर्षक परेड का प्रदर्शन किया गया ।

जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय ने अपने उदबोधन में खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा के साथ साथ खेल से भी जुड़े रहने की बात कही ।राजेश अग्रवाल अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डालें वहीं महेंद्र अग्रवाल ने सभी बच्चों को खेल भावना से खेल खेलने की बात कहें । जेमिश्रा प्राचार्य ने अपने उदबोधन में एक्टिविटी बेस्ड शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। इस वार्षिक खेल महोत्सव में बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए विविध खेलों को शामिल किया गया है । इस शुभ अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य जेमिश्रा, उपप्राचार्या प्रीति अवस्थी व हेड मिस्ट्रेस श्रीमती एकता शुक्ला भी मंचासीन रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest