BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

जिला पंचायत में कृषि समिति की बैठक संपन्न



सारंगढ़ बिलाईगढ़।  जिला पंचायत में कृषि समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कृषि सभापति श्रीमती अभिलाषा नायक ने की। बैठक में किसानों से संबंधित विभिन्न मुद्दों, विभागीय प्रगति तथा आगामी कृषि सत्र की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय ने विभागीय अधिकारियों को कृषि कार्यों में संवेदनशीलता, सक्रियता एवं पूर्ण समर्पण के साथ काम करने की बात कही। उन्होंने जोर दिया कि किसान हमारी प्राथमिकता हैं, इसलिए हर योजना का लाभ अंतिम हितग्राही तक पहुँचना चाहिए।अध्यक्षता कर रही कृषि सभापति श्रीमती अभिलाषा नायक ने कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रही कृषि-केंद्रित योजनाओं का अधिकतम लाभ हर किसान तक पहुँचना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसान हित में पारदर्शिता और त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।बैठक में प्रमुख रूप से इस बात पर जोर दिया गया कि
शासन की प्रत्येक योजना का लाभ हर हितग्राही तक पहुँचे।
किसी भी पात्र किसान को योजनाओं से वंचित न किया जाए खाद-बीज की उपलब्धता, सिंचाई व्यवस्था, फसल बीमा, कृषि उपकरण एवं प्रशिक्षण योजनाएँ समय पर किसानों तक पहुँचे। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सहोदरा सिदार, श्रीमती लता लक्ष्मे , तथा कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest