महाविद्यालय की स्थापना सरसीवा में ही होने की मांग के साथ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन संपन्न

सारंगढ़ बिलाईगढ़। शासकीय महाविद्यालय को सरसीवां में ही खोलने की मांग को लेकर सरसीवा नगरवासियों ने आज एकदिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन सरसीवां मे किया और तहसीलदार सरसीवा को ज्ञापन भी सौंपा। उल्लेखनीय हो सनृ 2021 में छ.ग.उच्च शिक्षा विभाग ने सरसीवा में महाविद्यालय खोलने का आदेश जारी किया था उसके बाद यह फाईल दब गया था जो अभी हाल ही मे फिर से उभर आया है लेकिन इस महाविद्यालय को धोबनी मे खोलने की कवायदें चल रही है कुछ स्वार्थ परक राजनेता इस कालेज को धोबनी मे खोलवाने सक्रिय है जिसका विरोध सरसीवा वासी कर रहे हैं।बताया जा रहा है यहां एक प्रायवेट कालेज के संचालक लोग धोबनी मे कालेज की स्थापना करवाने के लिये सक्रिय हैं,ताकि प्रायव्हेट कालेज को कुछ नुकसान मत हो।सरसीवां के नागरिकों ने आज सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर तहसीलदार को ज्ञापन देकर अपना विरोध प्रदर्शन करते हुये यह भी तय कर लिया है कि यह मांग पूर्ण नही हुआ तो उग्र प्रदर्शन करने के लिये बाध्य होंगे।



