भीगते हुए कर्मचारियों की गरजती रैली, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, बार-बार जाम से थमा ट्रैफिक

सारंगढ़ बिलाईगढ़। नगर के तहसील कार्यालय के सामने छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन, जिला इकाई सारंगढ़-बिलाईगढ़ द्वारा एक दिवसीय विशाल धरना एवं ऐतिहासिक रैली का आयोजन किया गया। फेडरेशन के जिला प्रभारी व संरक्षक लैलून कुमार भारद्वाज तथा जिला संयोजक फकीरा यादव के नेतृत्व में अधिकारी-कर्मचारियों ने 11 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
धरना स्थल पर विगत कई दिनों से स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारी नियमितीकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हुए हैं। इसी कड़ी में आज अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन ने कामबंद–कलमबंद आंदोलन करते हुए सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
सैकड़ों की संख्या में भीगते हुए कर्मचारियों ने तहसील कार्यालय से भारत माता चौक होते हुए नगर भ्रमण कर जंगी रैली निकाली। इस दौरान नाराज कर्मचारियों ने राज्य सरकार पर “मोदी की गारंटी” पूरी न करने का आरोप लगाया और वादाखिलाफी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में वेतन विसंगति का निराकरण, लंबित पदोन्नति आदेश, महंगाई भत्ते की मंजूरी, पुरानी पेंशन योजना की बहाली तथा नई भर्ती प्रक्रियाओं को शीघ्र पूर्ण करना शामिल है। फेडरेशन ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र मांगों का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और उग्र होगा।
आंदोलन में प्रमुख रूप से लैलून भारद्वाज, फकीरा यादव, विनोद यादव, दीपक तिवारी, लोकेंद्रनाथ पटेल, नंदकुमार बंजारे, रविशंकर तिवारी, शैलेश यादव, पुरुषोत्तम स्वर्णकार, योगेश चंद्र, बी.आर. साहू, भागवत साहू, सुभाष चौहान, नंदकिशोर पटेल, विमल अजगल्ले, दीपेश जायसवाल, हीरालाल चौधरी, जीवन यादव, कामिनी डनसेना, अनुसूया मल्होत्रा, संदीप मिंज सहित विभिन्न विभागों के सैकड़ों अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।