विशेषज्ञ डॉक्टर्स व ब्लड बैंक की मांग संजय ने की*

सारंगढ़ । अमित कटारिया सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छग. शासन से जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पांडे ने मांग की है कि जिला चिकित्सलाय सारंगढ़ में विशेषज्ञ चिकित्सकों की पदस्थापना नहीं होने के कारण मरीजों को समुचित स्वास्थ्य सेवा के लिए परेशान है तथा बेहतर स्वास्थ्य सेवा हेतु दुरस्थ स्वास्थ्य केन्द्रों में जाना पड़ रहा है। इससे न केवल ग्रामीणजनों को समय और धन की हानी होती है बल्कि गंभीर स्वास्थ्य मामलों में देरी होने से अनहोनी की आशंका बनी रहती है,सचिव जी से अनुरोध है कि – जिला चिकित्सालय सारंगढ़ में विशेषज्ञ चिकित्सकों की पदस्थापना करने का कष्ट करें । जिसमें स्त्री एवं प्रसुती रोग विशेषज्ञ, निश्चेतना रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ , मेडिसीन विशेषज्ञ, बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ की मांग जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडे ने की है।
विदित हो कि – श्री पांडे जी ने अमित कटारिया सचिव से मांग किए हैं कि – जिला चिकित्सालय सांरगढ़ में नवीन ब्लड बैंक स्थापना की आवश्यकता है । यह कि – जिला चिकित्सालय सारंगढ़ में ब्लड बैंक की स्थापना नहीं होने से मरीज व परिजन को ब्लड से संबंधित परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदाय करने की दृष्टि से जिला चिकित्सालय सारंगढ़ में नवीन ब्लड बैंक स्थापना की नितांत आवश्यकता है। अस्तु सचिव जी से आग्रह है कि – जिला चिकित्सालय सारंगढ़ में नवीन ब्लड बैंक की स्थापना हेतु आवश्यक कार्य वाही करने का कष्ट करेगें । यह मांग जिपं अध्यक्षों के अध्यक्ष जिपं सारंगढ़ के अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष जिला पंचायत संघ संजय भूषण पांडे ने की है ।