BlogCHHATTISGARHSARANGARH-BILAIGARH

*शाउमावि. कोसीर में कैरियर मार्गदर्शन का आयोजन*



सारंगढ़ । शाउमावि कोमीर में दोपहर 3 बजे कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य एसपी. भारती ने की । विद्यार्थियों ने अपनी जिज्ञासा के अनुसार कैरियर कार्यक्रम में सवाल किए । इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अनेक प्रश्न पूछे – इनमें सूरज साहू ने जज बनने की पढ़ाई के बारे सवाल किया । जिसका उत्तर शाला के वरिष्ठ व्याख्याता आरपी. जागडे के द्वारा दिया गया । उन्होंने ने बताया कि – जज बनने के चहने BALLB की पड़ाई करने के बाद CLAT परीक्षा पास करना पड़ता है, हमने कट ऑफ मार्क क्या होता है, सवाल का भी उत्तर देकर बच्चों की शंका को दूर किया। कक्षा 12 वीं के कई विधार्थी प्रशासनिक पदों चयन  IAS, IPS, SDO, DC. एवं अन्य पदो के चयन प्रक्रिया पर अपने जिज्ञासा जाहिर किया जिसका समाधान आर के जांगडे (वरिष्ठ व्याख्याता) के द्वारा UPS, तथा राज्य पी एस सी परीक्षा की परीक्षा प्रणाली पर विस्तार से समझाया गया एवं कृषि विभाग पर भी  भर्ती प्रक्रिया का वर्णन किया।

विज्ञान के विद्यार्थियों के   द्वारा Doctor, Nurse इंजीनियर बनने की प्रक्रि‌या एवं चुनौतियों पर भी सवाल किये गयें , जिसका समाधान व्याख्याता गंगाधर बैरागी के द्वारा वित्तार से समझाया गया जिसमे उन्होने NEET Jee तथा Pre Bsc Nursing परीक्षा की सामान्य अहर्ता एवं चयन विधि तथा कॉलेजों में शासकीय सीटों पर भी विस्तार से बताया । अंत में प्राचार्य श्री. एस पी भारती द्वारा विद्यार्थियों को बड़े लक्ष्य निर्धारण कर निरंतर प्रयास करने के लिये प्रेरणादायक भाषण दिया तथा कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की। कैरियर कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest