BlogCHHATTISGARHSARANGARH-BILAIGARH

*मछुआ कल्याण बोर्ड अध्यक्ष भरत मटियारा ने समीक्षा किया*

*हितग्राहियों को किया गया जाल, आईसबॉक्स का वितरण*



सारंगढ़ । छग राज्य मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष भरत मटियारा की अध्यक्षता में जिपं सभाकक्ष सारंगढ़ में मछुआरा संघ की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। बैठक में जिले की सभी मछुआरा समितियों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक में किसान कृष्णा जायसवाल, जोहित जाटवर को जाल, गांधीराम और कुश मेहर को आईसबॉक्स वितरण किया गया। बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में वर्तमान में 69 मछुआरा सरकारी समितियाँ पंजीकृत हैं । जिनमें कुल 1960 सदस्य जुड़े हुए हैं। ग्राम पंचायतों स्तर पर आ रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। सरपंचों द्वारा मछली पालन की अनुमति न दिए जाने का मुद्दा प्रमुख रूप से सामने आया। मछुआरा संघ के सदस्यों ने मांग रखी कि मछली पालन हेतु आवेदन की प्रक्रिया ग्राम पंचायत से हटाकर सीधे विभागीय स्तर से स्वीकार की जाए, जिससे किसानों को अनावश्यक कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। बैठक में झींगा पालन के प्रस्ताव भी आमंत्रित किए गए, ताकि किसानों को नए अवसरों से लाभ मिल सके।

मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष भरत मटियारा ने कहा कि उनकी नियुक्ति 4 अप्रैल को हुई और 9 अप्रैल से उन्होंने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। 14 अप्रैल से वे लगातार प्रदेश के सभी जिलों का भ्रमण कर रहे हैं। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का दौरा 20 दिन पूर्व प्रस्तावित था, लेकिन मानसून एवं कार्मिकों की कमी के कारण विलंब हुआ। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य जिले के मछुआरों की वास्तविक समस्याओं को समझना और उनके समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाना है। नए जिले में प्रारंभिक स्तर पर कुछ समस्याएँ सामने आ रही हैं, जिन्हें शीघ्र निराकृत किया जाएगा। पट्टा आवंटन, मछली पालन को प्रोत्साहन एवं अन्य संबंधित मुद्दों का त्वरित समाधान करने की दिशा में कार्य किया जाएगा। अध्यक्ष ने आश्वस्त किया कि वे जिले का दौरा वर्ष में दो बार करेंगे। प्रधानमंत्री के ‘किसानों की आय दोगुनी करने’ के संकल्प का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु केसीसी, किसान क्रेडिट कार्ड और जाल वितरण जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। समीक्षा बैठक में कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे, जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत बर्मन, प्रभारी मछली पालन अधिकारी एनपी ओगरे, पूर्व विधायक कामदा जोल्हे, जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय, उपाध्यक्ष अजय नायक, सदस्य शिवकुमारी साहू, गणमान्य नागरिक ज्योति पटेल, जगन्नाथ केशरवानी, शिवकुमारी चौहान, मनोज जायसवाल, वीरेंद्र निराला, प्रहलाद आदित्य आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest