*किसानों को खाद दिलाने कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन*

भटगांव । ब्लॉक कांकमेटी द्वारा क्षेत्र में कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नाम तहसीलदार भटगांव को एक ज्ञापन दिया । कांग्रेसियों ने भटगांव तहसील क्षेत्र में किसानों को शास. दर पर यूरिया और अन्य खाद नहीं मिलने की शिकायत करते हुए कहा कि – भटगांव तहसील क्षेत्र में किसान दर-दर भटक रहे हैं और उन्हें शा. दर पर यूरिया और अन्य खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है वही किसान ज्यादा दर पर बाजार से यूरिया खरीदने हेतु विवश है । बाजार से अधिक दर में यूरिया और अन्य खाद खरीदने पर किसानों को आर्थिक बोझ उठाना पड़ रहा है । भाजपा की सरकार किसानों के साथ विश्वास घात कर सौतेला व्यवहार कर रही है । एक तरफ जहां सोसाइटियों में यूरिया की कमी बताई जा रही है वहीं दूसरी तरफ बाजार में अधिक मूल्य पर यूरिया बेचा जा रहा है । कांग्रेस जनों ने मुख्यमंत्री का नाम ज्ञापन सौंपते हुए शीघ्राअतिशीघ्र किसानों को शा. दर पर यूरिया , अन्य खाद उपलब्ध कराया जावे । ज्ञापन देने कांग्रेसी मोटर सायकल रेली के रूप में तहसील पहुंचे और जमकर नारेबाजी करते हुए यूरिया और अन्य खाद किसानों को नहीं मिलने पर भाजपार्टी की सरकार को दोषी ठहराया उक्त कार्यक्रम में गुलाम मुर्तुजा खान, प्रवेश दुबे पार्षद, विक्रांत साहू, रमा हिरवानी , किशोर निराला , परमानंद साहू, अप्पू नवरंग, रामकुमार साहू , राजकुमार सोनवानी, राजेश केसरवानी, लक्ष्मण जुलाहे, अमृत साहू , गोपाल यादव, प्रमोद कर्ष आदि उपस्थित थे।