*ओपन नेशनल कराटे चेम्पियनशिप हेतु जिले के चयनित खिलाड़ी कैबिनेट मंत्री से मिले*

सारंगढ़। आगामी 23 व 24 अगस्त 25 को उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद स्थित ईश्वर चंद इंटर कॉलेज में आयोजित होने जा रही ओपन नेशनल कराटे चेम्पियनशिप में भाग लेने जा रहे सारंगढ़ जिले के चयनित खिलाड़ियों ने छग शासन के कैबिनेट मंत्री टँक राम वर्मा से सौजन्य भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंत्री वर्मा ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि – जिले के खिलाड़ी प्रदेश का नाम रोशन करेंगे और पदक जीतकर छग को गौरवान्वित करेंगे । इस अवसर पर यू.एस.के. इंडिया के जनरल सेक्रेटरी शिहान वरुण पाण्डेय, स्टेट यूनिट के सचिव सेंसेई रूखमणी रानू, कराटे वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सेंसेई पंकज दास, सारंगढ़-बिलाईगढ़ यूनिट अध्यक्ष विकास टण्डन, एक्शन डायरेक्टर सेंसेई विजेंद्र गुड्डू यादव, अध्यक्ष जितेंद्र पाण्डेय, सेंसेई हरिश सिंह, सेंसेई किशन साहू सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। चयनित अन्वीक्षा तिवारी, लीजा महंत, विशु वर्मा, आराध्या दुबे, तमन्ना राठौर, एकता कँवर, वैभवी सिंह, भूमिका जोगी, अंकिता सिंह, हेमा पटेल, माही साहू, इंद्रजीत साहू, हर्ष रात्रे, अमन खूंटे, श्रेष्ठ द्विवेदी, इशरल द्वीप, हिमांशु पटेल, पारिजात सिन्हा आदि शामिल हैं ।टीम मैनेजर सेंसेई वीरेंद्र डडसेना, सेंसेई विजेंद्र यादव , विश्राम साहू , खिलाड़ी, अभिभावक मौजूद रहे ।