*रेडक्रास सोसायटी करेगी वृद्धा आश्रम का संचालन, समिति में रतन शर्मा शामिल*

बरमकेला । जिला रेडक्रास सोसायटी कि प्रबंध समिति की बैठक जिपं सारंगढ़ के सभागार में समिति के पदेन अध्यक्ष कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे, सभापति एवं जिपं अध्यक्ष संजय पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई । जिसमें रेडक्रास सोसायटी की गति बिधियों को पूरे जिले में विस्तार देने और अधिक से अधिक आजीवन सदस्य बनाने पर जोर दिया गया । महत्वपूर्ण विषय था रेडक्रास सोसायटी द्वारा समाज कल्याण विभाग की सहयोग से वृद्धाआश्रम का संचालन करना । इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए एक समिति का गठन किया गया । जिसमें बरमकेला क्षेत्र से जिला रेडक्रास सोसायटी प्रबंध समिति के सदस्य रतन शर्मा को इस समिति में शामिल किया गया है । कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे एवं जिपं अध्यक्ष संजय पाण्डेय ने भरोसा जताया है कि – रतन शर्मा लम्बे समय से समाज सेवा के क्षेत्र में जुड़े हुए हैं वे इसमें भी बेहतर सेवा एवं काम कर सकेंगे । इस बैठक में जिपं के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री बर्मन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एफ. आर. निराला, समाज कल्याण विभाग के सहायक संचालक श्री तिवारी सहित अन्य अधिकारी एवं सदस्य गण शामिल हुए ।