BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

वेतन केंद्र प्रभारी ने कन्या छात्रावास छिंद का निरीक्षण



सारंगढ़ । वेतन केंद्र प्रभारी  विमल कुमार अजगल्ले ने प्री मैट्रिक अजा कन्या छात्रा वास छिंद का आकस्मिक निरीक्षण 11 दिसम्बर 25 को प्रातः 9 बजे किया । जिसमें छात्रावास में उपलब्ध टेलीविजन , कम्प्यूटर , प्रोजेक्टर को चालू स्थिति में पाया गया । रसोई कक्ष का अवलोकन जिसमें व्यवस्थित मिलने पर प्रसन्नता जाहिर किये । नल, आरो की त्वरित मरम्मत कराने के लिए निर्देश दिये । अधीक्षिका को बाग वानी , किचन गार्डन को बेहतर बनाने के लिए मार्गदर्शन दिये । कोचिंग क्लास संचालन की जान कारी बच्चों से लियें। बच्चों की उपस्थिति एवं बेहतर वातावरण के लिए प्रशंसा कर प्रोत्साहित किया गया।बच्चों ने बिजली की समस्या के निदान के लिए सौर ऊर्जा एवं इनवाइटर की मांग रखी।पानी की समस्या हेतु बोर खनन कराने की मांग के साथ खेल मैदान व खेल एवं जिम सामग्री की मांग बच्चों द्वारा किया गया । कलेक्टर  डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देश पर छात्रावास आश्रमों का निरीक्षण वेतन केंद्र प्रभारी विमल अजगल्ले द्वारा किया जा रहा है। जिससे छात्रावास आश्रमों में सुधार देखने को मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest