*कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने किया दिव्यांग विशेष विद्यालय उम्मीद बरमकेला का निरीक्षण*

सारंगढ़ । समाज कल्याण विभाग से मान्यता प्राप्त अनुदानित स्वैच्छिक संस्था उन्नायक सेवा समिति द्वारा संचालित मानसिक दिव्यांग बच्चों के विशेष विद्यालय उम्मीद बरमकेला का कलेक्टर डॉक्टर संजय कन्नौजे ने निरीक्षण कर शासन द्वारा संस्था में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के समय डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिक्षा शर्मा, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जनपद पंचायत बरमकेला के सीईओ अजय पटेल सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने संस्था का अवलोकन किया तथा संस्था में रह रहे दिव्यांग बच्चों से शिक्षण प्रशिक्षण संबंधी जानकारी ली। कलेक्टर ने दिव्यांग बच्चों से गणितीय तथा चित्र पहचानने संबंधी सवाल पूछे, जिसका दिव्यांग बच्चों ने सही जवाब दिया जिस पर कलेक्टर ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए पुरस्कृत किया । कलेक्टर ने संस्था में कार्यरत कर्मचारियों से भी बात कर उपलब्ध सुविधाओं, अनुदान आदि के संबंध में जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान संस्था के अधीक्षक, स्पेशल एजुकेटर, केयर टेकर सहित सभी स्टाफ की उपस्थिति रही।


