जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन

सारंगढ़ । जिले में जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम 2025 का भव्य आयोजन किया गया । कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी कला, संस्कृति और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया ।
इस अवसर पर जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय, प्रदेश उपाध्यक्ष जगन्नाथ पाड़ीग्रही, जिला कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे तथा विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे । सभी अतिथियों ने कार्य क्रम का अवलोकन किया और प्रतिभागी युवाओं का उत्साहवर्धन कियें । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिपं अध्यक्ष ने युवाओं का मनो बल बढ़ाते हुए कहा कि –
युवा शक्ति ही किसी भी समाज और राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत होती है। समय का सदुपयोग और सतत प्रयास युवाओं को सफलता की ऊँचाइयों तक पहुँचाता है। विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने नृत्य, संगीत, लोककला, भाषण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के माध्यम से अपने कौशल का मनमोहक प्रदर्शन किया, जिन्हें लोगों ने खूब सराहा। युवात्सव के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला और कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।


