मतदाता सूची लोकतंत्र की मूल पहचान है – ज्योति

सारंगढ़ । मतदाता गहन पुनरीक्षण sir के तहत केडार मंडल कार्यक्रम रखा गया था ।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जगन्नाथ पाणिग्रही प्रदेश उपाध्यक्ष , जिला भाजपा अध्यक्ष ज्योति पटेल , भरत जाटवर , मंडल अध्यक्ष दीपक साहू , अमित तिवारी,जिला कार्यालय मंत्री चिंताराम साहू, रामरतन साहू रमेश तिवारी , जीबरत साहु के साथ ही साथ भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही । ज्योति पटेल ने कहा कि – क्षेत्र में चल रहे स्पेशल समरी रिवीजन एसआईआर पर हमारे बीएलए विशेष ध्यान देवें क्योंकि – मतदाता सूची लोकतंत्र की मूल पहचान है और हर पात्र नागरिक का नाम इस सूची में दर्ज होना अति आवश्यक है । जगन्नाथ पाणिग्रही ने कहा कि – बुथ स्तर के सभी अधिकारियों को पूरी निष्ठा के साथ घर-घर पहुंचकर दस्तावेजों का सत्यापन करना चाहिए ताकि – किसी भी पात्र मतदाता का नाम छूट न सके । भरत जाटवर ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि – वह अपने परिवार के सदस्यों के दस्तावेजों की जांच कर बीएलओ को सहयोग करें ।


