बरमकेला में बाबा साहेब की 69 वीं पुण्यतिथि संपन्न

सारंगढ़ बरमकेला । ब्लॉक के जपं कार्यालय के सामने स्थित अम्बेडकर चौक पर संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. भीम राव अम्बेडकर की 69 वीं पुण्यतिथि श्रद्धा, सम्मान और सामाजिक चेतना के साथ मनाई गई। इस अवसर पर समस्त एससी-एसटी वर्ग के लोगों ने एकजुट होकर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके महान योगदान को स्मरण किये , कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब की प्रतिमा पर कैंडल जलाकर की गई । इस के बाद उपस्थित समाज सेवियों, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से उद्बोधन देते हुए डॉ. अम्बेडकर के जीवन संघर्ष, सामाजिक न्याय, समानता, शिक्षा और संविधान निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान पर प्रकाश डाला । वक्ताओं ने कहा कि – बाबा साहब ने अपना संपूर्ण जीवन शोषित, वंचित और कमजोर वर्गों को अधिकार दिलाने के लिए समर्पित कर दिया और उनका जीवन आज भी करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है। उद्बोधन के दौरान वक्ताओं ने युवाओं से शिक्षा को अपना सबसे बड़ा हथियार बनाने का आह्वान किया ।
कार्यक्रम के दौरान भीमराव अम्बेडकर चौक पर बाबा साहब अमर रहें, जब तक सूरज चांद रहेगा, अम्बेडकर का नाम रहेगा जैसे नारों से गूंज उठा। उपस्थित जन समूह में भारी उत्साह और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला। लोगों ने मोम बत्तियां जलाकर बाबा साहब को नमन किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर रामकुमार सिदार,बंजारे सर,पुनीत राम चौहान, पुष्पा राज सिंह बारीहा,गोपाल बाघे, विजय भारती,सुभाष चौहान, रामाधार चौहान,विशिकेशन चौहान,संकीर्तन नन्द,देवराज दीपक,सुदर्शन, बबन भारती, दीपक महजूद, झसकेतन चौहान,मकरध्वज रात्रे, संजय चौहान, सत्या के अलावा दर्जनों अजाक्स के पदाधिकारियों उपस्थित थे।


