दो शिक्षकों पर गिरी गाज एक साल के वेतन वृद्धि रोकने की अनुशंसा

सारंगढ़ । जिले के शाउमा विद्यालय सलौनीकला स्कूल सुर्खियों में था जहाँ प्रभारी प्राचार्य कुमार चौहान का बड़ा और गंभीर लापरवाही सामने आया है। सलौनीकला में पढ़ने वाली बच्चियों को शासन की योजना के तहत सायकल मिलना था लिहाजा बुधवार को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम प्रेम भुवन प्रताप सिंह शावि में, सम्बन्धित विद्यालय के प्राचार्य व प्रतिनिधियों को साइकिल वितरण किया गया जहां सलौनीकला में पढ़ने वाले बच्चों को ट्रैक्टर से भेज कर सायकिल ढुलवाया गया । हद तो तब हुआ जब बच्चे ही साइकिल से लदे ट्रैक्टर को खुद चलाते विद्यालय ले आये । इस मामले में खबर प्रकशित होने के बाद शिक्षा विभाग पूरे मामले की जांच कर रही थी जिसमें अब दो शिक्षकों पर प्रशासनिक कार्यवाही किया गया है जिस में योगेश्वर साहू व्याख्याता एलबी जिनको सायकल लाने के लिए प्रभारी बनाया गया था साथ ही संस्था के प्रभारी प्रिंसिपल कुमार चौहान पर डीईओ डहरिया ने कार्यवाही करते हुए एक साल का वेतन वृद्धि रोकने की अनुशंसा किया है ।


