BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

जमीन खरीदी बिक्री दरों में की गई वृद्धि बंद करें – बाघे



सारंगढ ।‌ छग के तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने जमीन का मूल्य बाजार मूल्य  निकालते समय 30 % कम कर देती थी , उदाहरण के तौर पर अगर किसी जमीन का बाजार मूल्य 10 लाख है तो रजिस्ट्री के समय इसे 30 % कम कर दिया जाता था । मूल्य पर 4 प्रतिशत और 75 लाख की मकानों पर 2 % पंजीयन शुल्क लिया जाता था एवं 5 डिसमिल जमीन को भी किसान आसानी से रजिस्ट्री करा लेते थे। जिला कांग्रेस प्रवक्ता गोपाल बाघे ने भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि – बिना किसी जन परामर्श न वास्तविक मूल्याकंन, बिना सामाजिक आर्थिक प्रभावों की समीक्षा के बिना कलेक्टर गाईड लाइन दरों में 100 % से 800-900 % वृद्धि कर दी गई है इससे पूरे प्रदेश में अनेको वर्गों में असंतोष है। भाजपा सरकार की नियत पर सवाल खड़ा होता है । सरकार की जमीन दर को बढ़ाकर पंजीयन शुल्क में तानाशाही शुल्क वसुली करने की  षडयंत्र है । ताकि किसानों को अत्यधिक टेक्स देना पड़े । सरकार जमीन खरीदी बिक्री नए गाईड लाइन को तत्काल निरस्त कर पुराने गाईड लाइन को यथावत रखे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest