राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने गांव कुम्हारी में नशा मुक्ति रैली निकाली

सारंगढ़ । शहिद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय से संबंध शाउमा विद्यालय कोसीर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के 6 वें दिन बौद्धिक चर्चा कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में जितेंद्र चंद्रा यातायात प्रभारी, विशिष्ठ अतिथि श्रीमती हीरा भैरव नाथ जाटवर व अध्यक्षता सरपंच श्रीमती राजेश्वरी नव रत्न चंद्रा, प्रधानआ , मुकेश साहू , श्याम प्रधान ,अक्षय रात्रे , प्रभारी प्रधान पाठक नरेश सुमन, उपस्थित हुए, अतिथियों के द्वारा छग महतारी , विवेकानंद व बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया । मुख्य अतिथि के द्वारा यातायात के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।विशिष्ट अतिथि हीराबाई के द्वारा स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला गया । सरपंच ने शिवरार्थियो के उज्जवल भविष्य की कामना की। नशामुक्त समाज हेतु युवा थीम पर गांव में रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया । गांव के ग्रामीणों द्वारा अपने अपने घरों के सामने रंगोली, कलश जलाकर स्वागत किया गया । रैली में ग्रामीण लोगों की सहभागित रही। कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार जांगड़े व सभी स्वयं सेवक रैली में तख्ती के साथ नारा लगाते हुए भ्रमण कियें ।


