BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH
*जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय भूषण पाण्डेय जी की अध्यक्षता में आज शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई।*

बैठक में शिक्षा गुणवत्ता को और सुदृढ़ बनाने हेतु विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर महातरी दुलार योजना, आरटीई के अंतर्गत प्रवेश, विद्यालयों में भवन एवं संसाधनों की उपलब्धता, युक्तिकरण के बाद शिक्षकों की स्थिति, नेटवर्क मार्केटिंग संबंधी कार्यवाही, स्कूलों की स्थिति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री योजनाओं का लाभ सहित विभिन्न बिंदुओं पर विभागीय अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में विशेष रूप से विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता, संसाधन, छात्र संख्या तथा सरकार की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया गया ।