*सरिया नगर का गौरव साबित हुआ गौरव भुवन अग्रवाल*

सारंगढ़ । सरिया नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी भुवन अग्रवाल के सुपुत्र गौरव अग्रवाल का ऑल इंडिया एंट्रेस एग्जाम JIPMAT 25 में आईआईएम जम्मू के लिए सलेक्शन हुआ है। यह एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जो भारतीय प्रबंधन संस्थानों (IIM) बोधगया और IIM जम्मू के 5 वर्षीय एकीकृत प्रबंधन कार्यक्रम (IPM) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है । यह परीक्षा 12 वीं कक्षा के बाद छात्रों को सीधे प्रबंधन में स्नातक की पढ़ाई करने का मौका देती है । परीक्षा में क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग, वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन जैसे विषयों से 100 प्रश्न होते हैं।
आईआईएम प्रवेश परीक्षा वह परीक्षा है जिसके माध्यम से भारतीय प्रबंधन संस्थान में स्नातकोत्तर प्रबंधन या एकीकृत एमबीए जैसे पाठ्य क्रमों में प्रवेश लिया जाता है। आईआईएम जम्मू कॉलेज में आईपीएम प्रोग्राम के लिए छग राज्य से एक मात्र सलेक्शन लेने वाले छात्र गौरव है । उन्होनें 20 अगस्त 25 में प्रवेश ले लिया है। वो न सिर्फ आईआईएम जम्मू बल्कि आईआईएम बोधगया के लिए भी चयनित हुए व आईआईएम शिलांग आई आईएम कोजिकोड़ आई आईएम रोहतक साक्षात्कार तक भी पहुँचे। आरंभ से मेघावी रहे गौरव अग्रवाल का हायर सेकेंडरी SNVP हैदराबाद स्कूल से हुआ है ।उन्होनें सीबीएसई में 94.8%
प्राप्त किया था। सरिया नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी भुवन अग्रवाल (पिता) लता अग्रवाल (माता) अपने पुत्र की उपलब्धि से व परिवार सहित सरिया क्षेत्र के लोग काफी उत्साहित है।