*प्रियंका गोस्वामी राज्य पाल से होंगी सम्मानित*

सारंगढ़ – शा. प्राथ. शाला दहिदा के प्रधान पाठक प्रियंका गोस्वामी शिक्षक दिवस पर 5 सितंबर 2025 को राजभवन में राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित होंगे । प्रियंका गोस्वामी को यह सम्मान उनके शैक्षणिक सेवा के क्षेत्र में समर्पण एवं अपने विषय में नवीन प्रयोगों के कारण दिया जा रहा है l वे प्रधान पाठक के साथ आशु कवयित्री,साहित्यकार, बेहतरीन मंच संचालक, अनुशासन प्रिय शिक्षिका एवम विद्यार्थी हितों के लिए तत्पर शिक्षिका हैं । इस तरह प्रियंका गोस्वामी ने विभिन्न स्कूलों में अपनी सेवाएं देते हुए अपने विद्यालय को एक मॉडल बनाया । सामुदायिक सहभागिता व स्व व्यय से विद्यार्थियों के लिए टाई, बेल्ट, आई कार्ड, पानी बोतल, जूता, मोजा, स्वेटर आदि की व्यवस्था करतीं हैं । रनिंग वाटर,मंच निर्माण,रैंप निर्माण, क्यारी निर्माण,पौध रोपण, और स्मार्ट क्लास हेतु स्व व्यय से लैपटॉप से डिजिटल शिक्षा की व्यवस्था करती रहीं हैं । प्रियंका गोस्वामी को 5 सितम्बर को राज्यपाल से सम्मानित होने के लिए संकुल, ब्लाक, जिला, राज्य के शिक्षकों अधिकारी , कर्मचारियों के द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे है, घर परिवार में खुशी का माहौल है ।