*मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से मिली संतोषी दी ज्ञापन*

सारंगढ़ । जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ नए जिले होने के कारण समस्याओं के जाल में फंसा हुआ है । उसे समस्याओं से उबारने के लिए क्षेत्र के नेता अथक प्रयास कर समस्याओं से क्षेत्र को निजात दिलाना चाहते हैं । इसी कड़ी में जिपंचायत के सभापति श्रीमती संतोषी देवी अरविंद खटकर ने छग प्रदेश के यशस्वी मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन रायपुर से मुलाकात कर जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में नवीन आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालित करने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में ज्ञापन दी और माननीय मंत्री जी से नवीन आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की अति आवश्यकता को दर्शाते हुए कहीं कि – जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के सारंगढ़ जपं के ग्राम पंचायत छोटे गंतुली के मचगोढ़ा ग्राम में , ग्राम पंचायत सिलियारी के रक्शा ग्राम में , बड़े गंतुली के ग्राम पंचायत बड़े गंतुली में , ग्राम पंचायत बरभांठा ब के ग्राम रामपुर में और जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के ग्राम पंचायत सरधाभाठा के सरधाभाठा में आंगनवाड़ी केंद्र खोलने की मांग यशस्वी मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े से जिपं सभापति श्रीमती संतोषी अरविंद खटकर ने की है ।