सारंगढ़ में राष्ट्रीय खेल दिवस पर होगा खेल महोत्सव
कलेक्टर करेंगे खिलाड़ियों का सम्मान, फुटबॉल मैच व सद्भावना दौड़ आकर्षण का केंद्र

सारंगढ़-बिलाईगढ़। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिले के सारंगढ़ मुख्यालय स्थित खेलभाठा स्टेडियम में तीन दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग सारंगढ़-बिलाईगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में 29 से 31 अगस्त तक संपन्न होगा।
कार्यक्रम के तहत कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे वरिष्ठ खिलाड़ियों एवं उत्कृष्ट युवा खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे तथा खेल सामग्री का वितरण भी करेंगे।
तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में फुटबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन, वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं के साथ ही सद्भावना खेल दौड़ का भी आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर विभागीय प्रभारी अधिकारी कौशल ठेठवार ने खिलाड़ियों, खेल प्रशिक्षकों, खेल प्रेमियों, सहयोगी संगठनों, गणमान्य नागरिकों एवं मीडिया प्रतिनिधियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।