BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

*बीड़पारा में विराजे सारंगढ़ के महाराजा*



सारंगढ़ । नगर में हर गली , हर चौराहे पर गणपति बप्पा विराजमान हो गए हैं ।बीरपारा समिति द्वारा 27 अगस्त को विधि विधान के साथ सारंगढ़ के महाराजा गजानन स्वामी विराजमान हुए । संध्या गणपति बप्पा की स्थापना पूरी विधि विधान के साथ हुई । सभी सदस्य पारंपरिक परिधान में उपस्थित होकर पूरी श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना किये सभी के चेहरे पर बप्पा के आने की खुशी देखते ही बन रही थी । 11 दिन तक बप्पा की पूजा आराधना के साथ अनेक सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रम के साथ ही साथ प्रति दिवस महाप्रसाद की व्यवस्था समिति द्वारा की गई है , यह जानकारी शुभम देवांगन और राहुल केशरवानी ने दी है । शुभम देवांगन ने बताया कि – अपने भक्तों को दर्शन देने , उनसे मिलने , उनके कुशलक्षेम जानने ,  गणपति बप्पा आए हैं सबसे मिलने । पूरे शहर में गजानन स्वामी की धूमधाम से पूजा अर्चना आरंभ हो गई है । नगर का सबसे आकर्षक गणेश बीरपारा का है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest