BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH
*सड़क दुर्घटना में घायल होने पर डेढ़ लाख का मुफ्त इलाज और अज्ञात वाहन से मौत पर 2 लाख का सहायता*

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 28 अगस्त 2025/सड़क दुर्घटनाओ के पीड़ितों का नगदी उपचार स्कीम 2025 के तहत भारत सरकार ने भारतीय नागरिकों के अज्ञात वाहन से दुर्घटना होने पर, दुर्घटना की तारीख से अधिकतम 7 दिन तक घायल के इलाज के लिए डेढ़ लाख रुपए का मुफ्त इलाज चयनित अस्पतालों में सुविधा दी है। इसी प्रकार टक्कर से मारकर भागना मोटरयान दुर्घटना प्रतिकर स्कीम 2022 के तहत कलेक्टर एवं दावा निपटान आयुक्त हिट एंड रन स्कीम 2022 ने अज्ञात वाहन से दुर्घटनाग्रस्त के बाद मृत्यु होने पर मृतक के निकटतम वारिस को दो लाख रूपये का प्रतिकर (सहायता) देने का प्रावधान है।