BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH
*भटगांव पुलिस के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही*

भटगांव । पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडेय एवं एसडीओपी विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में जिले में अवैध नशे के विरुद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है ।इस कड़ी में 28 अगस्त 25 को बिलाईगढ़ विजय ठाकुर के पर्यवेक्षण में थाना भटगांव के द्वारा ग्राम सलोनीकला सबेरिया डेरा में तड़के सुबह अवैध महुआ शराब की शिकायत पर कार्य वाही के लिए दबीश दिया । इस दौरान डेरा में रहने वाले पुरुष लोग पुलिस को देख कर भाग गए, पुलिस द्वारा छापामार कार्यवाही के दौरान घरों में शराब तो नहीं मिले परंतु डेरा के आसपास मैदान में तथा नदी के किनारे भारी मात्रा में शराब बनाने हेतु रखे गए लाहन करीब 3 क्विंटल और शराब बनाने के लिए प्रयोग किए जाने वाले उपकरण को नष्ट किया गया तथा 150 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया ।