*पुलिस व जिला आब. ने ग्राम बगलोटा में किया शराब रेड कार्यवाही*

बिलाईगढ़। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडे के निर्देशन में 28 अगस्त 25 को सहायक जिला आबकारी अधिकारी आनंद वर्मा , एसडीओपी विजय ठाकुर आबकारी उप निरीक्षक विपिन पाठक हाबील खलखो, रामेश्वर राठिया और भानूलाल टंडन थाना प्रभारी बिलाईगढ़ व अन्य स्टाफ के द्वारा ग्राम बाकालोटा में अवैध महुआ कच्ची शराब की बिक्री की सूचना पर संयुक्त रूप से रेड कार्यवाही किया गया । रेड कार्यवाही के दौरान पदुम लाल बजारे के घर से 7 ड्रम महुआ लाहन व राजकुमार मीरी के घर से 3 ड्रम महुआ लाहन कुल10 ड्रम, लगभग 10 क्विंटल महुआ लाहन को नष्ट किया गया । किरण बंजारे के घर महुआ शराब निकालने का चढ़ा भट्टा को नष्ट किया गया और किरण बंजारे के घर के आंगन से 20 लीटर महुआ शराब जप्त कर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया । रेड कार्यवाही के दौरान शराब विक्रेता लोग पुलिस को देखकर भाग गए ।