BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

*हाईस्कूल कटेली को हायर सेकेंडरी उन्नयन हेतु संतोषी मिली सांसद से*



सारंगढ़ । जिला पंचायत के सभापति श्रीमती संतोषी अरविंद खटकर कटेली हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन कराने के लिए सांसद राधेश्याम राठिया से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपी। श्रीमती संतोषी अरविंद खटकर के ज्ञापन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सांसद राठिया ने सचिव स्कूल शिक्षा विभाग छग शासन नया रायपुर छग को पत्र व्यवहार करते हुए लिखे कि – हाई स्कूल कटेली विकास खंड सारंगढ़, जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में लगभग 200 बच्चे अध्यनरत है, तथा हायर सेकेंडरी स्कूल की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही है ।वर्तमान में लगभग 200 बच्चों को उच्चतर माध्यमिक शिक्षा प्राप्त करने हेतु 10 से 12 किलोमीटर की दूरी प्रतिदिन तय करनी पड़ती है । उक्त ग्राम में हायर सेकेंडरी स्कूल की स्वीकृति दी जाती है तो आसपास के 10 – 12 गांव के बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में अत्यंत सुविधा होगी और शिक्षा के स्तर में भी सकारात्मक सुधार होगा , आग्रह है कि – हाई स्कूल कटेली को हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन की स्वीकृति प्रदान करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें । वर्तमान में कटेली हाई स्कूल में नवमी दसवीं तक की कक्षाएं संचालित है हायर सेकेंडरी स्तर तक बढ़ाने इसका उन्नयन करने से क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में कठिनाई नहीं होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest