*मिशन पहल अभियान सरीया पुलिस द्वारा*

सारंगढ़ । सरिया पुलिस ने ग्राम बोंदा में चलाया साइबर जागरूकता अभियान कार्य क्रम में साइबर अपराध से बचाव के तरीकों व उपाय के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया गया। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के आदेश अनुसार , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे एवं डीएसपी अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में मिशन पहल अभियान के तहत ग्राम बोंदा में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।जागरूकता अभियान के तहत नागरिकों को साइबर अपराध की जानकारी देते हुए इससे बचाव के तरीकों एवं उपाय के प्रति जागरूक किया गया । उन्हें डिजिटल सुरक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में नागरिकों को साइबर सुरक्षा से जुड़े विभिन्न उपयोगी जानकारी को साझा किया गया ।
जैसे अपनी गोपनीय जान कारी किसी अन्य को प्रदान न करना, इंटरनेट मीडिया में अनजान व्यक्तियों का मित्रता अनुरोध स्वीकार न करने , ओटीपी साझा न करने सहित हनी ट्रैप ,साइबर बुलिंग से निपटने के तरीके, अभिव्यक्ति एप का महत्व और 1930 साइबर हेल्प लाइन के उपयोग की प्रक्रिया के बारे में बताया गया । कार्य क्रम के दौरान नागरिकों और उनके रोजमर्रा के डिजिटल कामकाज में सुरक्षित रहने के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए । अभियान में विशेष रूप से यह बताया गया कि कैसे वे अज्ञात लिंक पर क्लिक करने से ठगी जैसी घटनाओ से बच सकते हैं और इंटरनेट मीडिया पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रख सकते हैं। थाना प्रभारी प्रमोद यादव द्वारा सरल और सहज भाषा में उपस्थित नागरिकों को साइबर सुरक्षा के विषय में जागरूक किया गया , और उनके सवालों का जवाब देते हुए उन्हें विभिन्न साइबर खतरों से सुरक्षित रहने के उपाय बताए । जागरूकता कार्यक्रम में थाना प्रभारी प्रमोद यादव,सउनि मोती लाल डनसेना, प्रआर सुरेंद्र सिदार, म.आर. सविता यादव ,ग्राम बोंदा के सरपंच गोवर्धन निषाद, कमल रात्रे, भजन और ग्रामवासी उपस्थित रहे।