BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

*जपं सीईओ नायक का ग्रापं में औचक निरीक्षण*



सारंगढ़ । शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन एवं समय सीमा में कार्य पूर्ण कराने के उद्देश्य से सीईओ राधेश्याम नायक द्वारा औचक निरीक्षण की कार्यवाही की जा रही है । जिपं सीईओ इंद्रजीत बर्मन के निर्देश पर सीईओ राधे श्याम नायक द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतो का निरीक्षण कियें । उन्होंने वर्ष 2024 – 25 के अंतर्गत स्वीकृत अप्रारंभ एवं प्रगतिरत प्रधान मंत्री आवास योजना का स्थल निरीक्षण कर संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्य की गति तेज करने और निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए । मनरेगा अंतर्गत चल रहे प्रगतिरत आंगनबाड़ी भवन निर्माण , सीसी रोड कार्य का भी जायजा लिया ।साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत वेस्ट कलेक्शन व्यवस्था की भी समीक्षा की, उन्होंने स्पष्ट कहा कि – गांव में स्वच्छता और बुनियादी ढांचे के निर्माण कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । सरपंच , सचिव, रोजगार सहायक एवं आवास मित्रों को निर्देशित करते हुए कहे कि – शासन की प्रत्येक योजना आमजन तक सही तरीके से पहुंचे और कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समय सीमा में पूर्ण हो ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest