BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

*मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना*



सारंगढ़ । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा छग के श्रमिक परिवार के उत्थान के लिए निरंतर किए जा रहे संवेदन शील पहल के अनुक्रम में श्रम विभाग की मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना अंतर्गत 90 दिवस पूर्व पंजीकृत निर्माण श्रमिक के प्रथम 02 बच्चों को राशि रू 5000 से 1,00,000 (एक लाख) तक सहायता राशि तथा विदेश में अध्ययन हेतु राशि रू 50, 00,000 (पचास लाख) उस देश के लिए निर्धारित करेंसी की अद्यतन दर पर भुगतान करेगी । छग के श्रमिक परिवार के उत्थान के लिए श्रम विभाग के मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के प्रथम 02 बच्चे को राशि रु 1000 से 10 हजार तक सहायता राशि दी जाएगी। छग के श्रमिक परिवार के उत्थान के लिए श्रम विभाग की मिनीमाता महतारी जतन योजना संचालित है। इसके अंतर्गत मंडल में 01 वर्ष पूर्व पंजीकृत महिला निर्माण श्रमिक को राशि रू बीस हजार एकमुश्त दी जाएगी ।
छग के श्रमिक परिवार के उत्थान के लिए श्रम विभाग के मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना में 59 से 60 आयु वर्ग के निर्माण श्रमिक जो विगत 03 वर्ष पूर्व पंजीकृत हो। उन्हें राशि रूपये 20 हजार एकमुश्त दी जाएगी। छग के श्रमिक परिवार के उत्थान के लिए श्रम विभाग अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिक के प्रथम 02 बच्चें एवं मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ती योजना अंतर्गत कक्षा 1 से 12वीं तक देय छात्रवृत्ती के लिए पात्र श्रमिक के बच्चे योजना अंतर्गत पात्र होंगे। कक्षा 1 से 8 वीं तक राशि रूपये 1000 एवं कक्षा 9वीं से 12 वीं तक राशि रूपये 2000- शाला गणवेश एवं पुस्तक कॉपी हेतु दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest