*कोसीर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न*

सारंगढ़ । जिला मुख्यालय के कोसीर थाना में अपने थाना क्षेत्र के गांवों के जन प्रतिनिधियों की थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई । 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी को लेकर थानाप्रभारी सुनीता बंजारे ने शांति समिति की बैठक लेते हुए जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति से गांवों की नब्ज को टटोलने की कोशिश की गई । गांव में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी से आग्रह करते हुए नियमों का पालन करने को कहें , वहीं लोगों ने अपने अपने गांव की समस्या को खुलकर बताए । थाना प्रभारी ने उपस्थित गांव के जनप्रतिनिधियों को गणेश चतुर्थी की बधाई देते हुए अपनी बात रखी और गणेश पंडालों की सुरक्षा हेतु कार्य विभाजन और साउंड के साथ ही साथ विसर्जन को लेकर चर्चा करते हुए गणेश पंडाल से शराबियों को दूर रखने की बात बोले । सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है जन सुरक्षा ही सर्वोपरि है। कानून का सम्मान करते हुए उत्सव मनाए हम आपके साथ हैं ।देर रात तक कोई कार्यक्रम न रखे गली, मुहल्ले , सड़क में यातायात बाधित न हो इस बात का ध्यान रखते हुए पंडाल बनाए ।

वही अवैध शराब जो लोग बेच रहे हैं बार बार पकड़े जाएंगे तो उन पर जिला बदर की कार्यवाही के साथ साथ अगर वे बेजा कब्जे पर घर बनाए हैं तो उनके ऊपर बेदखल की कार्यवाही की जा सकती है । शांति समिति की बैठक में गणेश चतुर्थी पर्व को हंसी खुशी से मनाने की बात कहीं गई । शांति समिति की बैठक में सरपंच उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे , कोसीर सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र राव , पंकज चंद्रा, हिजया आनंद , फ़िरत रत्नाकर , मूलचंद लहरे , वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकार लक्ष्मीनारायण लहरे ,पत्रकार श्याम कुमार पटेल ,गुलशन लहरे , गांव के भोला शंकर जायसवाल , कोसीर थाना प्रभारी निरीक्षक सुनीता बंजारे , सहायक उप निरीक्षक नरेन्द्र मल्होत्रा , केश राम जांगड़े , प्रधान आरक्षक जयराम साहू, सुशील यादव , आरक्षक गौतम भारती , प्रदीप रात्रे,गिरजा शंकर देवांगन, शिव जालान , अमित दिब्य, उपस्थित रहे ।