*समाजसेवी सतीश यादव ने बांटे तीज हेतु माता बहनों को साड़ी*

सारंगढ़। झुग्गी में रहने वाली महिलाओं के दुख दर्द को ध्यान में रखते हुए समाज सेवी सतीश यादव सेवा भारती द्वारा इन महिलाओं को तीज का उपहार स्वरूप साड़ी वितरण किया । पुरुषों एवं बच्चों को बरसात से बचाव के लिए वस्त्रों का वितरण किया गया । सुबह के समय जैसे ही सेवा भारती के सदस्य झुग्गी झोंपड़ी में वस्त्र बांटना शुरु किए वैसे ही छोटे बच्चों के हाथ में जब गर्म केप और स्वेटर पहुंचे तो वे काफी खुश हुए । बच्चों के साथ ही वहां पर उपस्थित महिलाओं और पुरुषों को भी वस्त्र वितरित किए गए हैं । ज्ञात हो कि – सेवा भारती के द्वारा समय समय पर समाज सेवा से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं सेवा भारती किस जगह किस वस्तु की आवश्यकतामहसूस हो रही है। उसी के मुताबिक जरूरतमंदों को सामान का वितरण सेवाभारती के सभी सदस्यों के द्वारा किया जाता है। सर्दियों में जहां गर्म कपड़ों का वितरण किया जाता है वहीं अन्य मौसम में उसी के अनुरूप सामग्री का चयन किया जाता है और अलग अलग जगह वितरण के लिए चिन्हित की जाती है।