*चैंबर ऑफ़ कॉमर्स ने बांटे चिल्हर सिक्के*

सारंगढ़ । जिला इकाई छग चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा सिक्का 24 अगस्त 2025 दिन रविवार को चिल्ह्र्र एवं सिक्के की विशाल समस्या को देखते हुए छग चेंबर ऑफ कॉमर्स जिला इकाई सारंगढ़ एवं भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा सारंगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में दैनिक सब्जी बाजार में 10 -10 रूपयो के सिक्कों का वितरण किया गया । संगीत सिंह ठाकुर ने बताया कि – रोजमर्रा की खरीदारी सब्जी, दूध , बस किराया , रिक्शा आदि में छुट्टे पैसे जरूरी होते हैं । छोटे दुकानदार , ठेला हांकर को ग्राहक को सही बकाया देने के लिए चिल्लर चाहिए , इस बात को ध्यान में रखते हुए चेंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा चिल्लर बांटा गया । घनश्याम बंसल ने बताया कि – बिना छुट्टे के ग्राहकों और दुकानदारों के बीच अक्सर विवाद हो जाता है जिसके लिए बैंक की ओर से समय-समय पर चिल्हर की खेप मंगाई जाती है और जिसे चैंबर ऑफ़ कॉमर्स छोटे दुकानदारों को चिल्लर उपलब्ध कराती है । सब्जी मंडी में चिल्लर का वितरण किया गया जिसमें इनका विशेष रूप से सहयोग रहा ।भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा के शाखा प्रबंधक लालबाबू प्रसाद गुप्ता हेड केशियर, नैमिष नायक एवं चैंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष संगीत सिंह ठाकुर, घनश्याम बंसल, बबलू केडिया का विशेष सहयोग रहा ।