BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH
*जेलपारा नाला का अतिक्रमण भी हटवाएं*

सारंगढ़ । नगर का ऐतिहासिक पुल जो 1903 में बनाया गया था , यह पुल जो एक तरफ बरमकेला होते हुए उड़ीसा को जोड़ती है , तो दूसरे तरफ रायपुर के लिए इस पुल से यातायात किया जाता था आज भी हो रहा है। नाका नंबर 5 का यह पुल जर्जर हो चुका है , जिस पर संवेदनशील कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के द्वारा पुल पर लाइटिंग के साथ दोनों तरफ डिवाइड और पुल में मरम्मत कार्य करवाया गया ।कलेक्टर साहब के निर्देश पर उक्त पुल के नीचे बह रही घोघरा नाला की सफाई अभियान भी द्रुत गति से चल रही है । कलेक्टर महोदय से निवेदन है कि – लगे हाथ इस सफाई के साथ ही साथ नाला में जो अतिक्रमण हो रखा है उस अतिक्रमण को भी हटाने की पहल करें । जिससे पुल और नाला दोनों का सौंदर्य देखने लायक होगा और शासन की अतिक्रमित भूमि शासन को वापस मिल जाएगी ।