BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

*नारबंद वासियों ने सैकड़ों की संख्या में आकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया*



सारंगढ़ । मोहल्लावासी नारबंद ग्रापं गाताडीह, तह – सरसीवा, जिला-सारंगढ़ बिलाईगढ़ हमारे द्वारा अनावेदक लाल सिंह नायक, पिता रामप्रसाद नायक, जाति बंजारा, साकिन नारबंद (गाताडीह) के मकान निर्माण पर न्यायालय तहसीलदार सरसीवा जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ.ग.) को प्रस्तुत किया गया था। इस प्रकरण में राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारी के द्वारा जांच कर 11× 67 वर्ग कड़ी भूमि पर अनावेदक लाल सिंह नायक के द्वारा कब्जा पाया गया है । न्यायालय द्वारा अनावेदक को आदेशित भी किया गया है कि – शासकीय भूमि पर किसी प्रकार निर्माण कार्य न करे अपने भूमिस्वामी हक की भूमि पर ही निर्माण कार्य करे परन्तु अनावेदक लाल सिंह नायक के द्वारा निर्माण कार्य जारी है। जिसकी सूचना तहसीलदार कार्यालय में दिया गया था। जिसके आधार पर स्वंय तहसीलदार द्वारा मौका निरीक्षण हेतू उपस्थिति होकर अनावेदक लाल सिंह नायक को शासकीय भूमि पर 11×67 कड़ी को छोडकर निर्माण कार्य करने को कहा गया। जिसके वावजूद भी अनावेदक लाल सिंह नायक द्वारा निर्माण कार्य जारी रखा गया है। तहसीलदार महोदय जी के द्वारा  22 अगस्त 25 को पुनः निरीक्षण किया जिसमें मनमानी किया गया व  ग्रामवासियो को बोला एवं धमकी दिया गया कि – आप कर रहे हो अनावेदक लाल सिहं नायक घर बनायेंगा मैं स्वय खड़े होकर बनाऊंगा ।अगर कोई आपत्ति करता है तो उसके खिलाफ मे FIR कराऊंगा। तहसीलदार स्वयं रोक लगाते है एवं स्वयं बनवाते हैं । महोदय से निवेदन है कि – इस प्रकरण पर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest