BlogCHHATTISGARHSARANGARH-BILAIGARH

बिलाईगढ़ में आदिवासी दिवस का भव्य आयोजन, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय रहे मुख्य अतिथि



बिलाईगढ़। आदिवासी दिवस के अवसर पर नगर में पारंपरिक उल्लास और धूमधाम के साथ भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम स्थल पर पहुँचने पर आदिवासी समाज के लोगों ने ढोल-नगाड़ों की थाप और पारंपरिक नृत्य के साथ उनका भव्य स्वागत किया। पगड़ी पहनाकर और फूलमालाओं से उनका अभिनंदन किया गया। पाण्डेय ने आदिवासी नायकों का स्मरण कर पूजन-अर्चन किया और उनके योगदान को नमन किया।

कार्यक्रम में विभिन्न नृत्य-समूहों द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक नृत्यों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि ने कलाकारों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें पुरस्कृत भी किया।

अपने उद्बोधन में श्री पाण्डेय ने कहा—
“आदिवासी समाज हमारे देश और राज्य की धरोहर है। उनकी संस्कृति और परंपराएँ भारत की असली पहचान हैं। आदिवासी समाज ने हमेशा राष्ट्र और प्रदेश की उन्नति में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।”

आयोजन में बिलाईगढ़ राज के राजा साहब ओंकारेश्वर शरण सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष दामोदर दुबे, जिला पंचायत सभापति युवराज शरण सिंह, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता वेदराम जांगड़े, भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक दुर्गेश केशरवानी, सुनील शर्मा, नीलेश दुबे, दिनेश चंद्रा, आदिवासी समाज के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest