*दानसरा में नयें पैट्रोल पंप का उद्घाटन जिपं अध्यक्ष श्री पांडे द्वारा*

सारंगढ़ । दानसरा में नए पेट्रोल पंप का शुभारंभ बड़े ही उत्साह और गरिमामय माहौल में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत पूजन-अर्चना के साथ हुई । ग्रामीणों, अतिथियों के द्वारा जोरदार स्वागत कर श्री पाण्डेय जी का अभिनंदन किया । मुख्य अतिथि श्री पाण्डेय जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि – गाँव व आस पास के ग्रामीणों को अब ईंधन के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। किसानों को समय पर डीज़ल उपलब्ध होगा, जिससे खेती-किसानी में सुविधा होगी। युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। विकास की गति को भी नया आयाम मिलेगा। श्री पाण्डेय ने फीता काटकर पेट्रोल पंप का विधि वत शुभारंभ किया। विशेष क्षण में उन्होंने अपनी ही कार में पेट्रोल डलवाकर पंप की सेवाओं की शुरुआत की और पेट्रोल का मूल्य स्वयं संचालक को भुगतान कर उदाहरण प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि ने पेट्रोल पंप संचालक किशन भास्कर को इस महत्वपूर्ण पहल के लिए हार्दिक बधाई , शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि यह पंप आने वाले समय में पूरे क्षेत्र के लिए लाभकारी सिद्ध होगा । कार्य क्रम में मंडल अध्यक्ष रामकुमार थुरिया, जिपं सदस्य श्रीमती लता लक्ष्मी के साथ भारी संख्या में ग्रामीणजन, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।