*छग रजत जयंती की विशिष्ट अतिथि बनी जपं अध्यक्ष*

सारंगढ़ । छग रजत जयंती समारोह जिला मुख्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जपं अध्यक्ष श्रीमती ममता राजीव सिंह एवं जपं सभापति रोहित महिलाने , कोमल शशि पटेल, चन्द्रकुमार नेताम, सतीश अजय, हीरा भैरव जाटवर व् अन्य सदस्यों के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए । कार्यक्रम का शुभारंभ कियें कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये जिला परियोजना अधिकारी को बधाई दी एव कार्यक्रम में मोमबत्ती जलाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया कार्यक्रम में उपस्थित जिला कलेक्टर डां. संजय कन्नौजे ने कहा कि – विद्या की देवी सरस्वती, धन की देवी माँ लक्ष्मी,शक्ति की देवी माँ दुर्गा तीनों ही रूप में मातृ शक्ति को ही पूजा जाता है जो इस संसार की जननी है । ऐसी सभी माताओं को मेरा नमस्कार है कहकर उपस्थित सभी महिलाओं का सम्मान किया । खेल में भाग लेकर सभी का उत्साह वर्धन किये । ममता सिंह ने सफल कार्य क्रम के लिए जिला परियोजना अधिकारी को बधाई दी ।