BlogCHHATTISGARHSARANGARH-BILAIGARH
*जिपं सारंगढ़ में भा. रेड क्रॉस सोसाइटी की बैठक संपंन*


सारंगढ़ । जिला पंचायत सारंगढ़ में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की बैठक आहूत की गई । बैठक में सोसाइटी के विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई । बैठक में मुख्य रूप से सोसाइटी के बेहतर संचालन को लेकर विचार – विमर्श हुआ। इसी क्रम में 25 सीटर वृद्धा आश्रम खोलने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया । साथ ही साथ कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि हेतु सोसाइटी द्वारा सहयोग देने पर सहमति बनी । सोसाइटी की सदस्यता बढ़ाने और आमजन को इससे जोड़ने पर भी विस्तार से चर्चा की गई । इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडे, कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे, जिला पंचायत CEO इंद्रजीत बर्मन, CMO डॉ एफआर निराला सहित सोसाइटी के सदस्य गण उपस्थित रहे। बैठक में सभी ने अपने – अपने सुझाव रखते हुए सेवा कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने पर बल दिया।