BlogCHHATTISGARHSARANGARH-BILAIGARH
*विद्यानंद सिदार को कर्मचारी संघ ने दी श्रद्धांजलि*

सारंगढ़ । जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ द्वारा विद्यानंद सिदार लिपिक सहायक ग्रेड 2 तहसील कार्यालय बरमकेला का 19 अगस्त 2025 को आकस्मिक निधन हो गया ।सिदार जी मिलनसार, कर्मठ और कर्मयोगी लिपिक साथी थे । जिनके दिवंगत होने पर शाम 5:00 बजे छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ द्वारा कलेक्टर कार्यालय में श्रद्धांजलि समर्पित की गई । 2 मिनट मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस दौरान जिला अध्यक्ष छविलाल चौहान एवं संरक्षक कमला कांत स्वर्णकार द्वारा स्वर्गीय लिपिक विद्यानंद सिदार के जीवन और व्यक्तित्व को लेकर जानकारी प्रस्तुत किए । अंत में कमलाकांत स्वर्णकार ने कहा कि – मौत चाहे रंग बदले , ढंग बदले , तर्ज बदले । जब तलक जिंदा कलम है सिदार तुम्हें मरने ना देंगे ।