*आंच. अग्रवाल महासभा की बैठक सारंगढ़ में संपंन*

सारंगढ़ । आं. अग्रवाल महा सभा की आम बैठक 18 अगस्त को सारंगढ़ अग्रसेन भवन में सारंगढ़ सभा के आतिथ्य में रखी गई। जिसमें सदस्यों की उपस्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की गई । बताया गया कि 9-10 वर्षो से 9-10 सभाएं ही बैठक में आतीं हैं । महासभा अध्यक्ष डॉ एन के अग्रवाल ने बताया इसलिए हमने सभी 19 सभा का दौरा किया एवं कारण जानेंगे का प्रयास किया । सभी सदस्यों ने भी इसे गंभीर समस्या बताया,बैठक में युवाओं को जोड़ने व नए को अवसर देने का प्रस्ताव दिया गया।महासभा का कार्यकाल 2 वर्ष का किया गया है , इसलिए 30 नवंबर तक सभा प्रतिनिधियों का नाम भेजने का निर्णय लिया गया। सदस्यता शुल्क सभाओं के पूर्ववत रखा गया।

विदित हो कि – अन्य आयोजनों के लिए समय – समय पर सहयोग राशि का सहयोग लियें जाए ।पिछली बैठक निर्णयानुसार हर सभा प्रतिनिधि चयन में एक नए प्रतिनिधि को अवसर दिया जाएं । ताकि – नयें लोगों को अवसर मिलें 50 सदस्यों तक सभा के अध्यक्ष सहित 4 प्रतिनिधि उसके बाद हर 50 सदस्यों पर 1 प्रतिनिधि का चयन करना है । शिक्षा स्वास्थ्य बजट के साथ महासभा बजट की जान कारी दी गई। वार्षिकोत्सव नए स्वरूप में मनाया जाएगा युवाओं में जागरूकता लाने सेमिनार तथा ग्रामीण क्षेत्रों में अग्रवाल युवकों की शादी में आने वाली परेशानी को देखते हुए अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
सहयोग राशि की घोषणा की गई । भंवरपुर, बरमकेला , सरसीवां द्वारा 21-21 हजार सारंगढ़ सभा 31000, तथा अजय अग्रवाल द्वारा 25 – 25 हजार देने की घोषणा की गई ।