BlogCHHATTISGARHSARANGARH-BILAIGARH

*प्रांँजल दिव्यांगजन स्कूल में प्रियंका की पहल*



सारंगढ़। वेलफेयर फॉउंडेशन समिति के द्वारा संचालित प्राँजल दिव्यांगजन स्कूल सारंगढ़ , दिव्यांग बच्चों के लिए आशा की किरण बन चुकी है , संस्था की संचालक हीरा देवी निराला के नेतृत्व में यहां मानसिक,मंदबुद्धि, मूक बधिर और दृष्टिबाधित सहित विभिन्न प्रकार के दिव्यांग बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं । विद्यालय के अधीक्षक जीत राम निराला मूकबधिर शिक्षक घनश्याम सिंह सिदार , धर्मेंद्र पटेल तथा बैद्धिक अक्षमता मंदबुद्धि शिक्षक प्रांजल निराला, बच्चों को साइन लैंग्वेज और ब्रेल लिपि की सहायता से शिक्षा प्रदान कर रहे हैं । इन सबके प्रयास से  बच्चों में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है,गरीब मजदूर परिवार के बच्चे यहां पढ़ रहे हैं,उनकी व्यवस्था खाने, रहने, पहनने से लेकर स्वास्थ्य देखभाल तक संस्था द्वारा की जाती है,कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शा. प्राथ. शाला दहिदा  सारंगढ़ जिला – सारंगढ़-बिलाईगढ़ की नवाचारी शिक्षिका प्रियंका गोस्वामी ने 17 अगस्त 2025 को दिव्यांग बच्चों के बीच पहुंचकर एक सराहनीय पहल की।उन्होंने विद्यालय में उपस्थित सभी बच्चों को केला व बिस्किट पैकेट वितरित किये ।प्रियंका गोस्वामी एक मोटिवेशन स्पीकर भी हैं इन्होंने बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने हेतु प्रेरक भाषण देकर बच्चों को प्रेरित किया ,जिससे सभी बच्चे भाव विभोर हो उठे , प्रियंका गोस्वामी ने बच्चों को अच्छी पढ़ाई करने हेतु प्रेरित किया,कार्यक्रम की संचालक हीरा देवी निराला को प्रियंका गोस्वामी ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया,वहीं संस्था की ओर से गोस्वामी को शिक्षा व सामाजिक कार्यों में योगदान हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । इस अवसर पर रसोईयाद्वय शिवरात्रि कोशले,याचना चौहान,स्वच्छक चंदन खड़िया,तथा भृत्य नरेश  सिदार उपस्थित रहे , प्रियंका गोस्वामी का यह प्रयास दिव्यांग बच्चों के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest