*बिलासपुर में स्वामी विवेकानंद जयंती पर ऐतिहासिक आयोजन*

बिलासपुर में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर एक ऐतिहासिक आयोजन हुआ, जिसमें 1500 बच्चों ने स्वामी विवेकानंद की वेशभूषा में सामूहिक रूप से वंदेमातरम का गायन किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बच्चों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई और दूसरों को भी नशा के खिलाफ जागरूक करने का संकल्प लिया। इस विश्व रिकॉर्ड के लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र प्राप्त किया गया।
पुलिस ग्राउंड बिलासपुर में 5625 फीट में विश्व की दूसरी सबसे बड़ी स्वामी विवेकानन्द जी की रंगोली बनाई गई, जिसे देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। यह आयोजन बिलासपुर और पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का विषय है।
इस आयोजन के माध्यम से युवाओं में राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और सकारात्मक जीवन मूल्यों को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया है। साथ ही, नशामुक्ति और स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करने का संदेश दिया गया है।


