शिक्षक हेमलाल ध्रुव एवं पूर्व सरपंच प्रताप सिंह नेताम को उत्कृष्ट कार्य के लिए छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसिएशन ने किया राजधानी रायपुर में सम्मानित,

छुरा- छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसिएशन (CGMA) का महाधिवेशन 2026 राजधानी रायपुर स्थित विमतारा पैलेस में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस महाधिवेशन में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से मिडिया एसोसिएशन के पदाधिकारी, सदस्य एवं आमंत्रित अतिथि ,कवि, रचनाकार बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य पत्रकारिता के साथ-साथ समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित कर उन्हें प्रेरित करना रहा।
महाधिवेशन के दौरान गरियाबंद जिले के छुरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम कोसमी के शिक्षक हेमलाल ध्रुव को उनके अनुकरणीय एवं उत्कृष्ट शैक्षणिक कार्यों के लिए विशेष सम्मान प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि शिक्षक हेमलाल ध्रुव ने ग्राम कोसमी की जर्जर अवस्था में पड़ी प्राथमिक शाला को अपने निजी संसाधनों से लगभग ढाई लाख रुपए खर्च कर एक स्मार्ट स्कूल के रूप में विकसित किया। उन्होंने विद्यालय में आधुनिक सुविधाएं, आकर्षक शैक्षणिक वातावरण एवं बच्चों के लिए बेहतर अध्ययन व्यवस्था तैयार कर ग्रामीण शिक्षा को नई दिशा दी। उनके इस सराहनीय प्रयास को देखते हुए छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसिएशन द्वारा राजधानी रायपुर में आयोजित महाधिवेशन में उन्हें सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में गरियाबंद जिले के ही ग्राम पंचायत भरूवामुड़ा के पूर्व सरपंच प्रताप सिंह नेताम को उनके कार्यकाल के दौरान पंचायत में कराए गए विकास कार्यों, जनहितैषी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं ग्रामीणों के हित में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। उनके नेतृत्व में पंचायत स्तर पर बुनियादी सुविधाओं के विस्तार एवं विकास को नई गति मिली, जिसे देखते हुए उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया।
महाधिवेशन में उपस्थित पदाधिकारियों ने सम्मानित व्यक्तियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। कार्यक्रम के अंत में छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी समाजसेवा, शिक्षा और विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता जाहिर की गई।


